देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस: दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए दो कुख्यात शूटर

बरेली में दिशा पाटनी के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग का गूंज अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इस पूरे मामले में दो और शूटरों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों के नाम हैं नकुल सिंह और विजय तोमर, दोनों यूपी के बागपत के रहने वाले हैं। दोनों पर एक-एक लाख का इनाम था और दोनों ही देशभर में कुख्यात गैंगस्टर्स रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गुर्गे थे।

11 और 12 सितंबर को बरेली में दिशा पाटनी के घर जो गोलियां दागी गईं, उन हमलों का खाका बेहद प्लानिंग से बनाया गया था। 11 सितंबर की अलसुबह 4:30 बजे नकुल और विजय ने पहली बार फायरिंग की। अगली रात यानी 12 सितंबर को हरियाणा के शूटर अरुण और रविंद्र ने फिर से फायरिंग की। जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त दिशा पाटनी मुंबई में शूटिंग कर रही थीं, जबकि उनके पिता जगदीश पाटनी और परिवार बरेली स्थित घर में मौजूद थे।

जगदीश पाटनी ने FIR में बताया कि हमलावरों ने सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि उन्हें खुद निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। वे बालकनी में आए तो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जगदीश पाटनी पिलर के पीछे लेटकर अपनी जान बचा पाए। CCTV फुटेज में नकुल और विजय को बाइक पर फरार होते साफ देखा गया।

इस गैंगस्टर ड्रामे का दूसरा चेहरा तब सामने आया जब 17 सितंबर को यूपी STF ने गाजियाबाद में एनकाउंटर करके हरियाणा के दोनों शूटर अरुण और रविंद्र को मार गिराया। इसके बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा बौखला गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकी दी कि “बदला लिया जाएगा, चाहे कोई कितना ही ताकतवर क्यों न हो।”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह पूरा हमला एक तरह से ‘मैसेज शूटर’ एक्शन था। दरअसल, दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने कुछ समय पहले विवादित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कड़ा बयान दिया था। गैंगस्टर लॉबी को यह नागवार गुज़रा और पाटनी परिवार तक डर का संदेश पहुंचाने के लिए फायरिंग की गई।

10 सितंबर को चारों शूटर दो बाइकों से बरेली पहुंचे थे। CCTV में नकुल और विजय स्प्लेंडर बाइक पर कैद हुए। होटल रजिस्टर और CCTV फुटेज ने उनके ठिकाने का खुलासा किया। इसी आधार पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें चेकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया। अब दोनों को बी-वारंट पर बरेली लाया जाएगा ताकि स्थानीय पुलिस आगे की पूछताछ कर सके।

एनकाउंटर में मारे गए शूटरों के पास से ग्लॉक और जिगाना जैसी मॉडर्न पिस्टल और एक अपाचे बाइक बरामद हुई। यही बाइक बरेली अटैक में इस्तेमाल की गई थी। इस पूरे मामले से साफ है कि गोदारा-बराड़ गैंग हिंदुस्तानी फिल्मी सितारों और उनके परिवार को भी टारगेट बनाने में पीछे नहीं है।

फिलहाल, बरेली स्थित दिशा पाटनी के घर पर पुलिस का 24 घंटे पहरा है। परिवार सुरक्षा घेरे में है और शहर की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

इस क्राइम स्टोरी का सबसे बड़ा सवाल यही है – आखिर बॉलीवुड स्टार्स को टारगेट करके अंडरवर्ल्ड क्या संदेश देना चाहता है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button