ताश के खेल से शुरू हुआ विवाद बना खूनी संघर्ष, युवक की मौत – तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 29 जुलाई 2025 । कटोरा तालाब निवासी भागचंद चंदवानी द्वारा थाना विधानसभा में दर्ज कराई गई रिपोर्ट ने एक खौफनाक वारदात का खुलासा किया है। मृतक देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा, जो पिछले एक वर्ष से बैरागी डेरा, सड्डू में अपनी मुंहबोली बहन के घर रहकर फैंसी और खिलौनों की दुकानदारी करता था, एक मामूली ताश खेलने के झगड़े में जान गंवा बैठा।
घटना की शुरुआत करीब एक सप्ताह पहले हुई, जब ताश के खेल को लेकर देवेन्द्र और आरोपी अर्जुन बैरागी के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद 24 जुलाई की रात लगभग 11 बजे, गौरा चौरा में नशे की हालत में अर्जुन और देवेन्द्र की फिर से भिड़ंत हो गई। बहस के दौरान अर्जुन ने अपनी कमर से चाकू निकालकर देवेन्द्र पर हमला किया जिससे उसे हाथ में चोट लगी। इसके कुछ ही देर बाद अर्जुन के भाई डाडो और साहिल भी मौके पर पहुंच गए और तीनों ने मिलकर देवेन्द्र के साथ जमकर मारपीट की।
हमले के बाद देवेन्द्र ने भी जवाबी कार्रवाई की ठानी और हॉकी स्टिक लेकर अर्जुन के घर जा पहुंचा। लेकिन यहां हालात और बिगड़ गए। अर्जुन ने पहली मंजिल से सिमेंट पोल का टुकड़ा देवेन्द्र के सिर पर दे मारा जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 365/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 3(5) बीएनएस तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया।
तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
घटना के बाद अर्जुन बैरागी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। वहीं उसके दो भाई—डाडो बैरागी (21) और साहिल बैरागी (19)—लगातार फरार थे। लेकिन एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी और अथक प्रयासों के बाद दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार आरोपी:
डाडो बैरागी पिता गोकुल बैरागी, उम्र 21 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, बैरागी डेरा, सड्डू।
साहिल बैरागी पिता गोकुल बैरागी, उम्र 19 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, बैरागी डेरा, सड्डू।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है। मामले की गहराई से जांच जारी है।