रायपुर में जिला स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता : 130+ खिलाड़ियों ने दिखाया दम, राष्ट्रीय स्तर पर चयन का मौका

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस वर्ष जिला स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें चार विकासखंडों के 130 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के नियमों के तहत प्रत्येक वर्ष होती है जिसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक चयन की प्रक्रिया निर्धारित होती है।
प्रतियोगिता का आयोजन और स्वरूप
प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए फ्री स्टाइल और ग्रीको-रोमन स्टाइल के मैच आयोजित किए गए। बालक वर्ग में दो प्रकार के खेल—फ्री स्टाइल (14, 17, 19 वर्ष) और ग्रीको-रोमन (17, 19 वर्ष)—जबकि बालिका वर्ग में फ्री स्टाइल के मुकाबले होते हैं। कुल मिलाकर तीन महिला और पांच पुरुष ग्रुप बनाए जाते हैं। आयोजन का संचालन संयोजक ज्ञानचंद साहू, एनआईएस प्रशिक्षक डाली यादव, सुजीत तथा अन्य व्यायाम शिक्षकों ने किया।
प्रतियोगिता पूरी तरह से पॉइंट आधारित रही, जिसमें हर मैच के विजेता का निर्धारण नियमों और अंकों के आधार पर किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता (धमतरी में 18 तारीख को) में प्रतिभागिता कर आगे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका पाएंगे।
प्रतियोगिता की प्रमुखताएँ
सभी विकासखंडों के स्कूलों से प्रतिभागी शामिल हुए
कुश्ती के फ्री स्टाइल और ग्रीको-रोमन दोनों स्टाइल के मैच
अनुभवी पहलवानों, उस्तादों और व्यायाम शिक्षकों की उपस्थिति
खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का मंच उपलब्ध
इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को प्रेरित करती है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को मंच देकर उनमें खेल के प्रति उत्साह, नियमों की समझ और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया जाता है।
इस प्रतियोगिता के बाद, जिले के विजेता खिलाड़ियों को संभाग, राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता का मौका मिलेगा, जिससे छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं का भविष्य और उज्ज्वल हो सकेगा।