छत्तीसगढ़
बाल विवाह रोकने के लिए जिला महिला बाल विकास ने विशेष निगरानी टीम का किया गठन

रायपुर। अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह के मद्देनजर चाइल्ड लाइन और जिला महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय ने विशेष निगरानी के लिए टीम गठित की गई है। टीम की हर शादियों पर नजर रहेगी ताकि कोई भी बालिका वधु न बनने पाए। वैसे पिछले सात सालों में 30 बालिकाओं को वधु बनने से रोका गया है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इस शादी सीजन वर्ष 2021-22 में कुल 8 बाल विवाह रोके गए हैं।
बढ़ रहे बाल विवाह के प्रयास : वर्ष 2015 से 2022 अब तक जिले में शादी सीजन में महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 30 बाल विवाह रुकवाए हैं। कई में तो वरमाला के बाद मंडप में पाणिग्रहण संस्कार की रस्में भी शुरू हो गई थीं।