
टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऐडिलेड ओवल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के इतिहास में इंग्लैंड तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है। 2010 के चैंपियन इंग्लैंड का मेलबर्न में रविवार को फाइनल में 2009 के चैंपियन पाकिस्तान से मुकाबला होगा।