मॉस्को : डॉनल्ड ट्रंप ने पुतिन से वाइट हाउस में वार्ता की पेशकश की थी: रूस

मॉस्को : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के राजनयिकों को निष्कासित करने के पहले पिछले महीने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत में उनके साथ वाइट हाउस में बैठक की पेशकश की थी। ब्रिटेन में रूस द्वारा कथित तौर पर एक्स रूसी जासूस को जहर देने के विवाद के बीच यह एक नया डिवेलपमेंट सामने आया है। विदेश नीति पर पुतिन के शीर्ष सलाहकार यूरी उषाकोव ने संवाददाताओं से कहा, ट्रंप ने वॉशिंगटन में वाइट हाउस में बैठक करने का प्रस्ताव दिया था।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने हाल में ही रूस के दर्जनों राजनयिकों को देश से निकाल दिया है। इसके बावजूद ट्रंप ने पुतिन को बैठक का न्योता दिया। ब्रिटेन और रूस के बीच शुरू हुए जासूसी विवाद में अमेरिका ने अपने पारंपरिक सहयोगी का साथ देते हुए रूस के राजनयिकों को देश से निकाल दिया था। इसके जवाब में रूस ने भी यही कदम उठाया। इसके बाद इन दोनों महाशक्तियों के बीच एक बार फिर शीत युद्ध जैसे तनाव के पनपने की आशंका जताई गई थी।
हालांकि इन सबके बीच पुतिन को ट्रंप के इस न्योते की खबर वैश्विक शांति के लिए राहत की ही तरह है। आपको बता दें कि ट्रंप ने 20 मार्च को पुतिन को चुनाव में फिर से जीत पर बधाई दी थी। हालांकि, उषाकोव ने कहा कि ट्रंप-पुतिन के बीच फोन पर बातचीत के बाद बैठक को लेकर दोनों नेताओं के बीच कोई ठोस चर्चा नहीं हुई।
उन्होंने कहा, ट्रंप ने खुद बैठक करने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन इसके बाद हमारे द्विपक्षीय संबंधों में नया मोड़ आ गया जब राजयनयिकों को निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस और अमेरिका की ओर से ठोस और गंभीर वार्ता का प्रयास होगा।