Uncategorized
किसान आंदोलन का आज 38वां दिन, किसानों ने 4 जनवरी की वार्ता से पहले सरकार को दी चेतावनी

नई दिल्ली : नए साल में भी किसानों का आंदोलन जारी है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 38वां दिन है। सरकार और किसानों के बीच अबतक कई चरणों की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। किसान जहां अभी भी तीनों कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं, वहीं सरकार भी कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है।
इन सबके बीच चार जनवरी को केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच अहम बैठक होने जा रही है। सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच आठवें दौर की बैठक 4 जनवरी को होगी। उम्मीद है कि उस बैठक में दोनों पक्षों के बीच इस विवाद को लेकर कोई निर्णायक फैसला हो जाएगा।