भारत के युवा बल्लेबाज़ ने रचा इतिहास, टेस्ट में तूफानी अंदाज़ से बनाया शतक

जब बच्चे स्कूल की घंटी बजने पर क्लास में दौड़ लगाते हैं, तब वैभव सूर्यवंशी मैदान में गेंदबाजों पर कहर बरपाते हैं। महज 14 साल की उम्र में इस लड़के ने जो कारनामा किया है, वह क्रिकेट जगत को हैरान कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट में वैभव ने T20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए महज 78 गेंदों में शतक ठोक दिया। 9 चौके और 8 छक्कों से सजी उनकी 113 रन की तूफानी पारी ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लय बिगाड़ी, बल्कि हर किसी को उनकी प्रतिभा का कायल बना दिया।
वैभव वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL 2025 में 35 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर इतिहास रचा और सबसे युवा शतकवीर बन गए। फिर इंग्लैंड में यूथ वनडे में शतक ठोका, और अब ऑस्ट्रेलिया में यूथ टेस्ट में धमाल मचा दिया।
बिहार के लाल की ये कहानी सिर्फ क्रिकेट की नहीं, सपनों को साकार करने की है।
वैभव सूर्यवंशी जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं, उसे देख कर कहना गलत नहीं होगा — “टीम इंडिया का भविष्य बैटिंग कर रहा है!”




