छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर, कानन जू में किया गया दवा का छिड़काव

बिलासपुर । इनदिनों देशभर के चिड़ियाघरों में अलर्ट बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। कानन जू में भी सतर्कतता बरती जा रही है। मंगलवार को कानन पेंडारी के केज और परिसर में दवा का छिड़काव किया गया है। साथ ही केज की विशेष सफाई कराई गई है। बर्ड फ्लू को लेकर जू अथारिटी आफ इंडिया की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है ।
इस गाइडलाइन के तहत कानन पेंडारी जू में मंगलवार को विशेष सफाई की गई। इसके अलावा दवाओं का भी छिड़काव किया गया है। मांसाहारी पशुओं को दिए जाने वाले चिकन की जांच की जा रही है। इसके अलावा पक्षिओं के केज की भी निगरानी की जा रही है।