छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जश्न में पियक्कड़ों ने दूर कर दी, आबकारी विभाग की मंदी, इतने करोड़ रुपए की पी गए शराब

नया साल किसी के लिए अच्छा हो या न हो, लेकिन छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के लिए इस साल की शुरूआत अच्छी रही है । कोरोना संक्रमण के बीच न्यू ईयर के इस सीजन में भी शौकीन तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब डकार गए। लॉकडाउन के बाद से किसी एक दिन में शराब बिक्री के ग्राफ का यह नया रिकार्ड है। किसी भी त्योहारी सीजन में आबकारी को इस साल उम्मीद से कहीं ज्यादा बिक्री लुढ़कने से नुकसान हुआ लेकिन साल के आखिरी दिन शौकीनों की भीड़ ने मंदी के रिकार्ड तोड़ते हुए आबकारी की आवक में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की।