
रायपुर : हवाई यात्रियों की संख्या के साथ ही हवाई किराए पर भी कोरोना का असर देखा जा रहा है। यह पहला मौका है जब दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रायपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों का हवाई किराया चार हजार रुपये से लेकर छह हजार रुपये के बीच है। बीते दो सालों की अपेक्षा इस साल किराया 70 फीसद तक कम है।
साथ ही टिकटों को लेकर मारामारी भी नहीं है। ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि नए साल के अवसर पर हवाई किराया कम होने का सबसे बड़ा कारण कोरोना है। कोरोना के भय से लोग इस बार नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए बाहरी क्षेत्रों में जाने की अपेक्षा स्थानीय पर्यटन क्षेत्रों में जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।