दुर्ग: स्कार्पियों कार से 5 लाख का गांजा जप्त, आरोपी फरार
दुर्ग, (Fourth Eye News) अंडा पुलिस ने एक स्कार्पियों कार से 70 किलो गांजा जप्त किया है। हालांकि गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर वाहन को छोडक़र फरार होने में सफल रहा। कार्यवाही में पुलिस ने 5 लाख का गांजा व 6 लाख की स्कार्पियों कार जप्त किया है। गांजा तस्कर उक्त गांजा को उड़ीसा से लेकर आ रहा था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम ने स्कार्पियों सवार गांजा तस्कर का पीछा किया लेकिन तस्कर कार छोडक़र भाग खड़ा हुआ। गांजा तस्कर के विरुद्ध अण्डा पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में नशे के हो रहे अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है।
दुर्ग: सफाई कार्य में लापरवाही, दरोगा, सुपरवाईजर, कामगार का एक-एक दिन का काटा गया वेतन
इसी तारतम्य में टेड़ेसरा, सोमनी जिला राजनांदगांव की ओर से एक स्कार्पियों वाहन में अवैध गांजा का परिवहन करते अंजोरा की ओर जाने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) लखने पटले, आरक्षक जी. रवि, आरक्षक अलाउद्दीन ड्रायवर एवं गनमेन के साथ तुरंत सोमनी रवाना हुए। गांजा तस्कर स्कार्पियों वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सोमनी के अंदरुनी रास्ते से होते हुए बालोद रोड नागिन दाई मंदिर पहुंचा। जिसका पीछा लखने पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) की टीम द्वारा अपने टाटा सूमों वाहन तथा थाना प्रभारी अण्डा निरीक्षक राजेश कुमार झा द्वारा अपने टीम के साथ गांजा तस्कर का पीछा किया। गांजा तस्कर स्कार्पियों वाहन को बालोद रोड नागिन दाई मंदिर के पास छोडक़र फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा थाना अँडा क्षेत्र के आसपास क्षेत्रों में एवं खेतों में गांजा तस्कर की पतासाजी की गई, परंतु गांजा तस्करों का कोई पता नहीं चला।