अबू धाबी : यूएई के अखबारों में छाए पीएम मोदी
अबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों की यात्रा पर हैं। जॉर्डन, फिलिस्तीन और संयुक्त अरब अमीरात तीनों ही देशों में उनके स्वागत की भव्य तैयारियां देखी जा रही हैं। मोदी आज शाम में संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे। इससे पहले अबू धाबी के कई बड़े अखबारों में प्रधानमंत्री मोदी का वेलकम करते हुए तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं। इसके अलावा भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों के दौरों और उनके साथ विश्व के संबंधों पर विशेष कवरेज की गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को दौरे के पहले पड़ाव पर प्रधानमंत्री जॉर्डन पहुंचे। अम्मान एयरपोर्ट पहुंचने पर खुद जॉर्डन के किंग ने मोदी की अगवानी की। मुलाकात के दौरान उनके गले मिलते की तस्वीर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शेयर की है। इसमें दोनों बेहद ही गर्मजोशी से मुलाकात करते दिख रहे हैं। भारतीय समुदाय ने भी अम्मान में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया है।