दुर्ग : बारात में आयी नाबालिग लडक़ी के साथ हुआ बलात्कार
दुर्ग : बारात में गई एक नाबालिग लडक़ी के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. इस गैंग रेप को लडक़ी के एक रिश्तेदार ?ने ही ड्राइवर के साथ मिलकर अंजाम दिया है. वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रिश्तेदार और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हैं।
गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है
मामला दुर्ग के नगपुरा का बताया जा रहा है. जहां बारात में जा रही एक 17 वर्षीय नाबालिग को उसके ही एक रिश्तेदार घुमाने के बहाने बहला-फुसलाकर कार में बैठा लिया. उसके बाद वह और ड्राइवर इस लडक़ी को कार में लेकर नगपुरा की ओर ले गये, जहां उन्होंने सूनसान जगह पर कार रोकी. फिर कार में ही नाबालिग के साथ कार चालक और रिश्तेदार ने बारी-बारी से बलात्कार किया. आरोपियों ने नबालिग के साथ घटना को अंजाम देने के बाद धमकी दी थी कि यदि घटना की जानकारी किसी और को दी तो जान से मार देंगे।
2) रायपुर : खुलेआम शराबखोरी करने वाले 11 लोग गिरफ्तार
रायपुर : सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराबखोरी करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उरला थाना पुलिस ने अपने इलाके में आरोपी संतोष पिता रामजी 32 वर्ष निवासी नागेश्वर नगर बीरगांव को बीरगांव बजरंग चोक के पास खुलेआम शराब पीते हुए पकड़ा। इसी तरह देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी अविनाश गौतम पिता ललन प्रसाद वर्मा उम्र 27 साल निवासी लोधीपारा पण्डरी को एल.आई.सी.बिल्डिंग के पास, डीडी नगर थाना पुलिस ने आरोपी जीतेंद्र कुमार तिवारी पिता जय कुमार तिवारी उम्र 46 साल
निवासी विकास विहार कालोनी रायपुरा को पूनम होटल के पास, आरोपी मजहर हुसैन पिता सादिक अली उम्र 42 साल निवासी सेक्टर 2 डीडी नगर रायपुर को सेक्टर 2 डीडी नगर छोटा गार्डन के पास खुलेआम शराबखोरी करते हुए पकड़ा। इसी तरह आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी ललीत लहरी पिता विष्णु लहरी उम्र 20 साल निवासी रायपुरा डीडी नगर को टाटीबंद चौक के पास, कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी नरेंद्र नारंग पिता संतराम नारंग उम्र 25 साल निवासी पेंशनबाडा,
रोशन भतप्रहरी उम्र 19 साल को मोतीबाग गार्डन के पास से शराब पीते हुए पकड़ा है। इसी तरह टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी मोंटू निहाल पिता प्रजापति निहाल उम्र 26 साल निवासी देवपुरी टिकरापारा, राजु सोनी पिता छागा सोनी उम्र 22 साल निवासी देवपुरी टिकरापारा को संतोषीनगर ओव्हर बृज के पास से, थाना राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी अबखर मिश्रा पिता स्व.आलोक मिश्रा उम्र 31 साल निवासी भोईपारा आजाद चौक, अनुपम मिश्रा उम्र 27 साल को सतनाम नगर में खुलेआम शराबखोरी करते हुए पकड़ा है। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।