Uncategorized

कैपिटल होम-2 में हुआ ईद मिलन समारोह, कई गणमान्य हुए शामिल

रायपुर: केपिटल होम्स फेस-1 एवं 2 के रहवासियों के द्वारा ईद के मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन केपिटल होम फेज-2 के गरबा गार्डन में दिनांक 19 अप्रैल 2025 को रात्रि में किया गया।

इस कॉलोनी में रहने वाले और आसपास के रहवासियों के द्वारा कौमी एकता को बढ़ाने और आपस में मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस ईद मिलन समारोह में कॉलोनी वासियों के अलावा विशिष्र अतिथियों में  भरत धीवर,  मधुकर दिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार, नवेड, मुख्य वन संरक्षक, शाहिर कुरैशी, भूतपूर्व 185, मसंद, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश साहू एवं अभिषेक पचौरी, अध्यक्ष ACH-2. अरुण ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता, शैलेष, चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

सभी अतिथियों का कॉलोनी की ओर से स्वागत किया शाकिब, डीएसपी. दुर्ग. पुलिस, शराफत अली, इब्राहिम कुरैशी, आदिल अहमद, अफजल अहमद, यमिक खान, मिज़ो शफी अहमद, इमरान शरीफ, अकीब खेरानी, मोहम्मद शहजाद, इमरान अशरफ, नासिर भाई, इस्राईल, ।

मंच का संचालन आसिफ मेमन, मिर्जा शफी अहमद और आदिल अहमद ने किया। वहीं महफिल में संगीत संध्या को अपनी बेहतरीन आवाज़ों से नवाज़ा मिर्ज़ा शफी अहमद, नासिर सिद्रीकी, अलमास खान, महजबीन मिजो, रफी अहमद, ज्योति शुक्ला एवं सुयोग पाठक ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भरत धीवर ने की, इस दौरान वरिष्ठ पत्राकार मधुकर द्वेदी ने बताया कि भारत विविधता मे एकता का प्रतीक है और यहाँ सभी संप्रदाय के लोग को मिलकर एक साथ रहना है, एक-दूसरे का सम्मान करना है और शाहिद कुरैशी ने भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर करते रहने की बात कही जिससे समाज में भाई- चारा सदैव बना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button