बीजापुर : बासागुड़ा साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने किया हमला,

बीजापुर : जिले के बासागुड़ा के साप्ताहिक बाजार में जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने अचानक फायरिंग करते हुए जवानों पर हमला कर दिया , इस हमले में दो जवानों के घायल होने की खबर है वही गोलीबारी की घटना के बाद बाजार में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई है । बाजार स्थल को पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर ग्रामीणों की सुरक्षा में लग गई है ।
हमले में दो जवानों के घायल होने की खबर है
जिले के बासागुड़ा में सुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता है इस बाजार में आस पास के सैकड़ो गांव के ग्रामीण निर्भर है और अपनी जरूरतों के समान के लिए भारी संख्या में बाजार भी पहुंचते है । इस बाजार की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने अचानक भीड़ में ग्रामीणों का सहारा लेकर गोली बरसाना चालू कर दिया वही कुछ नक्सलियों ने तेज धार धार हथियार से भी जवानों पर हमला करने का प्रयास किया ।
बाजार में आस पास के सैकड़ो गांव के ग्रामीण निर्भर है
जिनके बाद जवानों भी जवाब देने का प्रयास किया किन्तु बाजार में ग्रामीणों की भीड़ के चलते हमले का जवाब देने में असफल रहे । इस हमले में एक जवान के पीठ में गोली लगी है वही दूसरा पर नक्सलियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है , घायल जवानों में से एक कि स्थिति नाजुक बताई जा रही है । घायल दोनो जवानों को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर लाया जा रहा है ।
ये खबर भी पढ़ें – सुकमा : नक्सलियों ने शहीद सप्ताह के अंतिम दिन सडक़ो पर पर्चे फेंके
इस घटना के बाद बाजार में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी, वही समीप स्थित गुरुकुल आश्रम के बच्चे अपने अपने कमरों के दरवाजों को बंद कर कमरे के अंदर गोलियों से बचने का प्रयास करते रहे । घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त जवान बाजार स्थल पहुँच कर बाजार को चारों ओर से घेर लिया है । वही बाजार आये ग्रामीणों, व्यापारियों को भी पूरी सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है । समाचार लिखे जाने तक घटना की विस्तृत जानकारी अपर्याप्त है ।
https://www.youtube.com/watch?v=4IKQq34Qppo