नई स्वास्थ्य परियोजनाओं पर जोर: रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक

रायपुर। नया रायपुर में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल के जीर्णोद्धार और नए 700-बेड वाले एकीकृत अस्पताल के निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, चिकित्सा छात्रावास और सिकल सेल संस्थान की निर्माण परियोजनाओं को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए, जिससे प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम की मजबूती और सुधार के लिए भी कदम उठाने पर विचार हुआ।
सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही तुरंत करने के लिए कहा गया। यह सभी प्रयास मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को एक नया और आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में हैं।
इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त, प्रबंधन संचालक, मेडिकल कॉलेज के डीन, चिकित्सा अधीक्षक और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।