छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। वहीं मौके से एक नक्सली का शव और हथियार भी बरामद किया गया है। कोबरा 201 बटालियन और डीआरजी की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इलाके में अब भी जवान मौजूद है। इलाके में सर्चिंग भी जारी है।