देश
ईमानदार सरकारी कर्मचारी के तबादले के विरोध में उतरा पूरा गांव
दिल्ली. सरकारी कर्मचारी अक्सर अपनी कामचोरी और बेइमानी के लिए चर्चा में आते हैं लेकिन एमपी में एक सरकारी कर्मचारी ने इतनी ईमानदारी से काम किया कि पूरा गांव उसके साथ खड़ा हो गया.
दरअसल एमपी के राजगढ़ जिले के भाटखेड़ी गांव में रोजगार सहायक के पद पर काम कर रहे सरकारी कर्मचारी चैनसिंह यादव का तबादला सरकार ने कर दिया.
जैसे ही गांव वालों को ये खबर लगी पूरा गांव एकजुट होकर जिला कलेक्टर के पास पहुंच गया.
गांव वालों ने कहा कि रोजगार सहायक ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे काम किए जो पहले कभी उस गांव में नहीं किये गए. अब गांव वालों के अनुरोध के बाद कलेक्टर ने रोजगार सहायक का तबादला रोकने की बात कही है.