रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर गरजी ‘बॉर्डर 2’, एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका

1971 के भारत–पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही जबरदस्त माहौल बना दिया है। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी इस वॉर ड्रामा को लेकर फैंस की दीवानगी साफ नजर आ रही है।
जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हुई, महज 24 घंटों में इसने कमाई के सारे अनुमान हिला दिए। सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन ही करीब 53,526 टिकट बिक चुके हैं, जिससे रिलीज से पहले फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अगर ब्लॉक सीटों को भी जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 4.56 करोड़ रुपये तक जा रहा है।
इतना ही नहीं, यूट्यूब पर ट्रेलर व्यूज के मामले में भी ‘बॉर्डर 2’ ने ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां ‘धुरंधर’ की 24 घंटे में सिर्फ 9–10 हजार टिकट बिक पाई थीं, वहीं ‘बॉर्डर 2’ की रफ्तार कहीं ज्यादा तेज नजर आ रही है।
नेशनल चेन में फिल्म को फिलहाल 7,257 शोज मिले हैं, और डिमांड बढ़ने के साथ इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है। एडवांस बुकिंग में असम से लेकर बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर तक शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलर, वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026, यानी गणतंत्र दिवस से तीन दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


