नारायणपुर : 20 को होगी बस्तर बटालियन के लिए भर्ती

नारायणपुर : बस्तर अंचल के युवाओं को देश की सेवा के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु जिले में बस्तर बटालियन की भर्ती 20 अगस्त को प्रात: 9 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के खेल मैदान शुरू होगी। अभ्यर्थी को उक्त भर्ती में शामिल होने हेतु अपने साथ अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति, निवास, पासपोर्ट साईज फोटो आदि लेकर उपस्थित होने कहा गया है।
2 ) नारायणपुर : रायपुर में वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन, 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक
नारायणपुर : प्रदेश के युवाओं को देश की सेवा करने हेतु सुनहरा मौका प्रदान करने हेतु भारतीय वायु सेना की ‘‘ग्रुप-वॉय’’ में भर्ती हेतु रैली का आयोजन माह अगस्त एवं सितम्बर 2018 में रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम,रायपुर (छत्तीसगढ़) में किया गया है। भर्ती रैली आगामी 31 अगस्त से 3 सितम्बर 2018 तक प्रत्येक दिन सुबहह 5 बजे प्रारंभ होगी।
जिसके तहत् 31 अगस्त को दंतेवाड़ा, बस्तर, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, नारायणपुर, गरियाबंद और बालोद के युवा शामिल होंगे। वहीं 03 सितम्बर को बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, रायपुर, सरगुजा और सूरजपुर के युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिले के युवा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
3 ) नारायणपुर : वनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता सूची जारी 20 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
नारायणपुर : नारायणपुर वनमंडल अंतर्गत वनरक्षकों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अनारक्षित एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों एवं के आधार पर प्रवीण्यता सूची आगामी शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु जारी किया गया है।
इस सूची के संबंध में किसी अभ्यर्थी को कोई दावा-आपत्ति हो, तो वे 20 अगस्त 2018 तक अपना दावा-आपत्ति कार्यालीयीन समय में वनमंडल कार्यालय नारायणपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर भर्ती हेतु आगामी 28 अगस्त को प्रात: 7 बजे शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के खेल मैदान में एवं 30 अगस्त को प्रात: 6 बजे पैदल चाल परीक्षा का आयोजन वन निरीक्षण कुटीर नारायणपुर पुराना बस स्टैंड के पास रखा गया है।