छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में ऑफलाइन होंगे एग्जाम, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा जारी हो चुका है आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद पूर्व में ऑनलाइन एग्जाम के जारी आदेश को कैंसिल कर दिया गया था। विभाग ने ऑफलाइन परीक्षाएं लेने के आदेश जारी किए थे। दरअसल आज उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन शिक्षा के संबंध में निर्देश जारी किया गया था। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद विभाग ने यह आदेश वापस ले लिया। परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही होंगी।
ये खबर भी पढे- प्रधानमंत्री आवास के रुके हुए कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाए