MP Headline 30 December 2020 : भोपाल से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट होगी शुरू, पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1. शीतलहर की चपेट में मध्यप्रदेश, कई जगह पारा 8 डिग्री से भी नीचे

भोपाल : राजधानी में मंगलवार को दिन का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री नीचे 19.3 डिग्री पर पहुंच गया। यह कोल्ड डे रहा। प्रदेश का 70 फीसदी हिस्सा कड़ाके की ठंड से ठिठुर गया है। भोपाल समेत 17 जिलों में रात का तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया। पहाड़ों में बर्फबारी के बाद समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। इसका असर मप्र पर दिखाई दे रहा है। इंदौर में दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी में दिन भर खासी ठंडक रही। प्रदेश भर में रात का सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दतिया में दर्ज किया गया।
2. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं, 12वीं में 30 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे

भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित कक्षा 10वीं और 12वीं की सालाना परीक्षा में इस बार एक्जाम का तरीका बदला-बदला रहेगा । इस बार इनमें 30 प्रतिशत सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे । इसके लिए दोनों कक्षाओं के सभी विषयों के पाठ्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया है। इसके हर एक हिस्से में 10 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। हर भाग में से 3 और 4 नंबर के प्रश्न भी पूछे जाएंगे। तीन नंबर के प्रश्न विषय पर आधारित होंगे एवं चार नंबर के प्रश्न विश्लेषणात्मक होंगे। सूत्रों के मुताबिक तीन नंबर के प्रश्नों की शब्द सीमा 75 से 100 शब्दों की होगी। चार नंबर के प्रश्नों की शब्द सीमा 120 से 150 शब्दों की होगी।
3. भोपाल से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट 25 जनवरी से होगी शुरू

भोपाल : फ्लाय बिग 25 जनवरी से भोपाल-अहमदाबाद के बीच पहली फ्लाइट शुरू करने जा रहा है । फिलहाल कंपनी ने इसके संचालन के लिए 27 मार्च तक का स्लॉट लिया है। सातों दिन संचालित होने वाली इस फ्लाइट का सोमवार से शनिवार तक का शेड्यूल अलग और रविवार का शेड्यूल अलग रहेगा । बुकिंग भी जल्द शुरू होने जा रही है। उधर, कंपनी का बेस स्टेशन इंदौर रहेगा और भोपाल से आने वाले महीनों के दौरान रायपुर, जबलपुर के लिए भी फ्लाइट्स का संचालन किए जाने की संभावना है।