फर्जी नाम, फर्जी पहचान और झूठा अफसर! सरगुजा में फेसबुक के जरिए लड़कियों को फंसाने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सोशल मीडिया के जरिए धोखाधड़ी और शोषण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई और शादी व नौकरी का झांसा देकर युवतियों को अपने जाल में फंसाया। आरोपी न सिर्फ शारीरिक शोषण करता रहा, बल्कि एक युवती से पैसों की ठगी भी की।
पुलिस ने इस मामले में बिहार के पटना निवासी मोहम्मद महफूज को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने फेसबुक पर ‘तरुण पैकरा’ और ‘स्वराज पैकरा’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर पैकरा सरनेम वाली लड़कियों को खासतौर पर टारगेट किया।
आरोपी ने अंबिकापुर की दो और जशपुर जिले के कांसाबेल क्षेत्र की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया। खुद को बिलासपुर रेलवे में अफसर बताने वाला महफूज असल में पटना में एक कपड़े की दुकान में काम करता था।
घटना तब सामने आई जब आरोपी कांसाबेल की आदिवासी युवती को अंबिकापुर बुलाकर होटल में रुका। होटल में उसने फर्जी नाम से आईडी जमा कराई और दो दिन तक युवती के साथ रहा। इसी दौरान युवती को शक हुआ और उसने आरोपी का मोबाइल व बैग चेक किया। बैग से असली आधार कार्ड मिलने पर सच्चाई उजागर हो गई।
धोखाधड़ी का पता चलते ही युवती ने अपनी सहेलियों और पुलिस को सूचना दी। गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी रात के समय सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों को मैसेज भेजता, खुद को रेलवे अफसर बताकर भरोसा जीतता और फिर शादी का झांसा देकर शोषण करता था।




