देश

जम्मू ; दो साल में 363 आतंकी ढेर, कुल 721 लोगों की मौत

 जम्मू  :  जम्मू-कश्मीर में बीते दो सालों में कानून एवं व्यवस्था, आतंक संबंधी घटनाओं, सीमा पार से गोलाबारी की घटनाओं में 363 आतंकवादियों समेत कुल 721 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा विधानसभा में दिए एक सवाल के लिखित जवाब में सामने आई है।
नैशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अली मोहम्मद सागर के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा को सूचित किया कि ऐसी घटनाओं में 162 पुलिस एवं सुरक्षाकर्मियों के साथ 196 आम लोगों की मौत हुई है। महबूबा ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था और आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 172 आम लोग मारे गए हैं जबकि सीमा पर गोलाबारी में 24 असैन्य लोगों की जान गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साल 213 और 2016 में 150 आतंकवादियों को मार गिराया गया। साथ ही 176 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने बताया कि 2016 में 79 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।
मुख्यमंत्री के अनुसार वर्ष 2016 में कानून एवं व्यवस्था और आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 104 आल लोगों की मौत हुई थी जबकि 2017 में ऐसी घटनाओं में 68 आम लोगों ने जान गंवाई थी। उन्होंने बताया कि 2016 में सीमापार से होने वाली गोलाबारी में 13 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2017 में इसमें 11 लोग मारे गए।
अपने जवाब में महबूबा ने बताया कि 23 मृतकों के परिजन को 23 लाख रुपये की राशि दी गई, 110 घायलों को 6.20 लाख रुपये दिए गए और इस दौरान सीमापार से होने वाली गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हुए 165 ढांचों के लिए 43.66 लाख रुपये दिए गए।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button