
राजनांदगांव। जिले में एक बार से चाकूबाजी के हमले से पिता पुत्र घायल हो गया है। जिसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 13 तारीख को एक पिस्तौल वाले को पकड़ने के बाद बसंतपुर पुलिस ने कहा था कि अपराधियों के खिलाफ उसकी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ,उस बयान को 8 घंटे भी नही गुजरे थे कि सृष्टि कॉलोनी क्षेत्र में चाकूबाजी हो गई जिसमें पिता-पुत्र दोनो घायल हो गए उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना के बाद लगभग 12.20 तक पुलिस उस जगह नहीं पहुंची थी। पिता-पुत्र दोनो ही वहां डेली नीड्स की दुकान चलाते हैं व बहुत ही सज्जन व व्यवहारिक बताए जाते हैं । आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । कहीं यह मामला रंगदारी वसूली का तो नही पुलिस को इस दिशा में भी जांच करनी चाहिए।