देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
मुंबई में बीच सड़क पर महिला की चाकू से गोदकर हत्या

मुंबई के पास कल्याण में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां APMC मार्केट में शुक्रवार को दिन दहाड़े एक बदमाश ने एक महिला को चाकू से गोदकर मार डाला. वहां लगे सीसीटीवी में इस हैवानियत की पूरी वारदात कैद हो गई. इस घटना के सामने आए वीडियो में दिखाई देता है कि महिला स्कूटी से आकर रुकती है तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आये दो युवको में से एक ने उतरकर महिला पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया और फिर दोनों भाग गए. खून से लथपथ पड़ी महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक महिला की पहचान सोनम कटारिया के रूप में हुई है. कल्याण के बाजार पेठ पुलिस ने एक आरोपी बाबू ढकनिला को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन पहली नजर में ये एकतरफा प्यार का मामला बताया जा रहा है.