दंतेवाड़ा : जिले में चलाये जा रहे संयुक्त नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम पंचायत नहाड़ी के जंगल में कल हुई मुठभेड़ के बाद जनमिलिशिया कमाण्डर महिला नक्सली भीमे माड़वी पिता भीमा माड़वी उम्र 23 वर्ष जाति माडिय़ा निवासी गुट्टापारा ककाड़ी थाना अरनपुर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार महिला नक्सली विभिन्न घटनाओं में शामिल रही जिसमे वर्ष 2014 में थाना अरनपुर से पोटाली जाने वाले मार्ग पर पोटाली चौक के पहले पुलिस को जान से मारने की नियत से 05 किलोग्राम का प्रेशर आईईडी लगाने की घटना, वर्ष 2014 में ग्राम ककाड़ी और करका के बीच खेत के पेड़ में 03 किलोग्राम प्रेशर आईईडी लगाने की घटना सहित विभिन्न नक्सली बेनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने, रोड काटने, ग्रामीणों की मीटिंग बुलाने, आईईडी लगाने की घटना में शामिल थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम गुमोठी, पोरोहिड़मा, छोटेहिड़मा, डोंगरीपारा, पुजारीपारा एवं जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा, चिन्तननार एवं केरलापाल क्षेत्र में दरभा डिवीजन के चैतु उर्फ श्याम, डीव्हीसी मेम्बर देवा, जगदीश एवं विनोद के साथ लगभग 50-60 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थित की सूचना के आधार पर जिला दन्तेवाड़ा, जिला सुकमा की डीआरजी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा ग्राम नहाड़ी, कफाड़ी के जंगल में गश्त, सर्चिंग हेतु पहुंची थी कि पूर्व से घात लगाये नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को आते देखकर पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से प्रेशर आईईडी लगाकर फायरिंग करने पर पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग करने पर नक्सली जंगल की आड़ लेकर भागने लगे, भागते नक्सलियों की घेराबंदी कर एक ईनामी जनमिलिशिया कमाण्डर महिला नक्सली भीमे माड़वी को गिरफ्तार किया गया है।