फिल्मी स्टाइल: विकास दुबे के करीबी प्रभात मिश्रा का कानपुर लाते वक्त रास्ते में पुलिस ने किया एनकाउंटर, अबतक 5 हुए ढेर
कानपुर. यूपी पुलिस विकास दुबे के साथियों को किसी भी हालत में बख्शने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि अबतक विकास के पांच साथियों को पुलिस ने फरीदाबाद से कानपुर लाते वक्त रास्ते में एनकाउंटर कर दिया. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी विकास दुबे का साथी प्रभात मिश्रा भी मारा गया है ।
पुलिस ने बताया कि प्रभात को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था । लेकिन जब उसे कानपुर लाया जा रहा था, उस वक्त उसने भागने की कोशिश की और पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रभात को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई ।
इधर विकास दुबे गैंग के ही बऊआ दुबे उर्फ प्रवीण को पुलिस ने इटावा में मार गिराया । ये दोनों बदमाश भी 2 जुलाई को कानपुर के बिकरू गांव में हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल थे।
इससे पहले पुलिस ने बुधवार को ही विकास दुबे के बेहद करीबी अमर दुबे का भी एनकाउंटर कर दिया था। जो हमीरपुर में छिपा था। अब तक पुलिस विकास गैंग के 5 लोग का एनकाउंटर कर चुकी है. विकास की तलाश में यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पुलिस अलर्ट है। विकास मंगलवार को फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।
चौबेपुर थाने के एसओ और दरोगा गिरफ्तार
इधर इस मामले में पुलिस विभागा के विभीषनों पर भी कार्रवाई हो रही है. जिस थाने में बिकरू गांव आता है, उस चौबेपुर थाने के एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा को भी बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि तिवारी और शर्मा 2 जुलाई को बिकरु गांव में मौजूद थे, लेकिन, शूटआउट शुरू होते ही भाग गए थे। एसएसपी दिनेश प्रभु ने बताया कि विनय तिवारी और केके शर्मा ने विकास दुबे को जानकारी दी थी कि पुलिस की रेड पड़ने वाली है।