विदेश
पीएम इमरान खान के ऑफिस में लगी आग

इस्लामाबाद
- पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के ऑफिस की छठवीं मंजिल में लगी आग लगने की खबर है।
- बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई, तब इमरान ऑफिस में मौजूद थे और उनके कार्यालय में एक बैठक चल रही थी।
- बताया जा रहा है कि आग लगने की रिपोर्ट मिलने के बाद भी पीएम इमरान खान ने अपनी बैठक को जारी रखा।
- उन्होंने कहा कि पहले स्टाफ के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला जाए, इसके बाद वह इमारत से बाहर निकलेंगे।
- इसके बाद रेस्क्यू अधिकारियों ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया।
- पीटीवी के हवाले से दी जा रही खबर में कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
- मगर, इमारत में सायरन के बजते ही लोगों ने बाहर की तरफ भागना शुरू कर दिया था।
- इमारत में आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है।