1) रायपुर: टाटा एस वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक घायल
रायपुर : गोगांव सोसायटी के पास टाटा एस वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक घायल हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुक्तानंद यादव पिता स्व.बुद्धीदेव 43 वर्ष छोटा अशोक नगर गुढिय़ारी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम आरोपी अपनी बाईक क्रमांक सीजी 04 एचव्ही 7025 से कहीं जा रहा था तभी गोगांव सोसायटी के पास टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 जेसी 8318 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी को चोट आई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
2) रायपुर : ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार महिला की मौत
रायपुर : बंजारी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दिया। जिससे बाईक में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पति व दो बच्चों को मामूली चोट आई है। घटना के बाद से ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सविता सेन पति राजेन्द्र कुमार 34 वर्ष वार्ड नंबर 20 बेमेतरा की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल शाम मृतका अपने पति राजेन्द्र व दो बच्चों के साथ मोटरसायकल में सवार होकर रायपुर की तरफ आ रही थी तभी बंजारी मंदिर के पास पीछे से आ रही ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक को टक्कर मार दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पति व दो बच्चों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच मेंंं लिया है।