छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
		
	
	
छत्तीसगढ़ में टमाटर का गढ़ कहे जाने वाले धमधा में 1 रुपए तो जशपुर में 10 रुपए, कहीं नहीं निकल रही लागत तो कहीं मुनाफा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में टमाटर का गढ़ कहे जाने वाले धमधा में टमाटर की बंपर पैदावार हो रही है। छत्तीसगढ़ में ठंड के सीजन में टमाटर की बहुत अधिक पैदावार होती है। खासकर दुर्ग और जशपुर के इलाकों में। हर साल यहां टमाटर इतने सस्ते हो जाते हैं कि किसानों को तुड़ाई का पैसा भी नहीं निकलता। उत्पादन इतना हो गया कि मार्केट में टमाटर की डिमांड कम पड़ गई है।
डिमांड कम पड़ते ही किसानों को रेट मिलना बंद हो गया है। 1 रुपए किलो में टमाटर थोक व्यापारियों को किसान बेच रहे हैं। इससे किसानों को न तो मुनाफा मिल रहा है और न ही टमाटर की पैदावार में आई लागत निकल रही है। धमधा में इस बार भी बंपर पैदावार हुई और कई जगह टमाटर फेंके जा रहे हैं, लेकिन जशपुर में अब टमाटर की फसल लेने का तरीका बदला है जिसके कारण किसान फायदे में हैं।




