Uncategorized
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आभार प्रदर्शन कर निकाली बाइक रैली

भिलाई। भिलाई विधानसभा क्षेत्र से अलग होकर नवगठित रिसाली नगर निगम का गठन विगत वर्ष हुआ था जिसमें 40 विभिन्न वार्ड बनाए गए हैं। जिसके जनक छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू है और यह पूरा इलाका ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां से छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आते हैं जहां विगत 1 वर्षों में लगभग 80 करोड़ से ज्यादा के काम किए गए हैं। जिसे कांग्रेस आगामी नगरी निकाय चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है इन्हीं विकास कार्यों के आभार प्रदर्शन हेतु गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा आभार बाइक रैली निकाली जा रही है। जिसकी शुरुआत जोरातराई से होते हुए डुडेरा सहित रिसाली नगर निगम के सभी वार्डों का दौरा करेगी।