पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में, हालत भी गंभीर, पर अफवाहों पर न दें ध्यान
रायपुर, छत्तीसगढ़, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी राजधानी रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, डॉक्टरों के मुताबिक वे इस वक्त कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मस्तिष्क में ऑक्सीजन न पहुंचने से नुकसान पहुंचा, लिहाज आने वाले कुछ घंटे बेहद अहम हैं.
फैलाई जा रहा हैं अफवाहें
इधर उनकी सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो सरासर गलत हैं. उऩकी हालत में थोड़ा सुधार जरूर बताया था, लेकिन हालत गंभीर है। लिहाजा लोग इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
समर्थक कर रहे हैं दुआ
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समर्थक उनकी अच्छी सेहत के लिए मंदिरों में दुआ मांग रहे हैं उनके समर्थकों को उम्मीद है कि जल्द ही अजीत जोगी ठीक होकर वापस लौटेंगे.
ये खबर भी पढ़ें – अजीत जोगी ने श्रमिकों के लिए क्यों मांगे विमान ?
पहले भी मौत को दे चुके हैं मात
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी इससे पहले भी कई बार मौत को मात दे चुके हैं औऱ वे सही सलामत मौत को हराकर लौटे हैं, उनके समर्थकों को एक बार फिर उनसे ऐसी ही उम्मीद है. अजीत जोगी खुद भी कहते रहे हैं कि मुझे सौ साल तक कुछ नहीं होने वला, लिहाजा उनके समर्थकों को उनके ठीक होने का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़े – अजीत जोगी जन्मदिन विशेष: जब अस्पताल में जोगी ने मनाया था 58वां जन्मदिन
मरवाही से हैं विधायक अजीत जोगी
आपको बता दें कि पूर्व सीएम अजीत जोगी इस वक्त मरवाही से विधानसभा के सदस्य हैं और विधानसभा में लगातार वे तमाम तरह के मुद्दों को उठाकर मौजूदा सरकार को प्रभावी तरीके से घेरते रहे हैं. उनकी खास बात यह है कि वे विधानसभा में तय वक्त से पहले पहुंच जाते हैं और ज्यादा से ज्यादा बहस में हिस्सा लेते हैं.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।