रायपुर : पेट्रोल पम्पों में डंडी मारने का खेल जारी, उपभोक्ताओं की कट रही जेब

रायपुर : राजधानी के ज्यादातर पेट्रोल पम्पों में डंडी मारने का खेल चल रहा है। जिससे उपभोक्ताओं की जेब कट रही है। पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों द्वारा पेट्रोल भरने पहुंचने वाले दोपहिया वाहनों में डंडी मारते हुए पेट्रोल डाल रहे है। उपभोक्ता जब उन्हें रंगे हाथों पकड़ते है और सही मात्रा में पेट्रोल डालने की बात करते है तो कर्मियों द्वारा उनसे बदसूलूकी करने से भी पीछे नहीं हटते।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : छत्तीसगढ़ को मिलेगा जेआरडी टाटा पुरस्कार : मुख्यमंत्री को न्यौता
राजधानी रायपुर के ज्यादातर पेट्रोल पम्पों में इन दिनों पम्प के कर्मियों द्वारा अतिरिक्त आमदनी के लिए पेट्रोल भरवाने पहुंचने वाले वाहन चालकों को अपना निशाना बना रहे है और पेट्रोल डालने में डंडी मार रहे है। 100 रूपये का पेट्रोल डलवाने पर कर्मियों द्वारा 1 रूपये से लेकर 5 रूपये तक डंडी मार रहे है। यहीं नहीं पेट्रोल की कीमत अब हर रोज तय हो रही है। जिसके आधार पर ही पेट्रोल पम्पों में पेट्रोल बेचा जा रहा है। लेकिन कुछ पेट्रोल पम्पों में इसका भी फायदा उठाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कांग्रेस तय करे परिवारवाद या राष्ट्रवाद है उसकी नीति : धरमलाल कौशिक
चूंकि कई पेट्रोल पम्पों तडक़े से खुल जाते है ऐसे में पेट्रोल कर्मी लाभ कमाने के लिए पुराना बढ़ा हुए दर पर ही पेट्रोल बेच रहे है। चूंकि उपभोक्ता को नये दर के बारे में सुबह से जानकारी नहीं हो पाती और वह पेट्रोल कर्मी के बताये दर पर ही पेट्रोल भरवाता है। फलस्वरूप उपभोक्ता जानकारी के अभाव में पेट्रोल कर्मियों की ठगी का शिकार बन रहे है।
https://www.youtube.com/watch?v=V71a5xPROZM