दुर्ग: सफाई कार्य में लापरवाही, दरोगा, सुपरवाईजर, कामगार का एक-एक दिन का काटा गया वेतन
दुर्ग, (Fourth Eye News) निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बोरसी और पोटिया वार्ड के सफाई कार्य का निरीक्षण किए। वार्डो में साफ-सफाई व्यवस्थित नहीं मिला, सफाई कार्य लापरवाही पूर्वक किया गया था। जिसके कारण उन्होनें सफाई दरोगा रामलाल भट्ट, सुपरवाईजर घनश्याम सोनी, कामगार संतोष तांडी का एक-एक दिन के वेतन काटने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 जारी है। इसके अंतर्गत निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में युद्ध स्तर पर वार्डो में साफ-सफाई कार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। निगम आयुक्त के निगरानी में निरंतर मॉनिटरिंग और निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही आम जनता को अपने निवास क्षेत्रों में कचरा और गंदगी नहीं फैलाने का भी अनुरोध किया जा रहा है। निगम आयुक्त द्वारा बोरसी वार्ड और पोटिया वार्ड का भ्रमण कर वहॉ सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया।
दोनों वार्ड में स्कूलों के किनारे व सड़क किनारे कचरे का ढेर पड़ा हुआ मिला। निगम आयुक्त ने वार्ड की सफाई कार्य लापरवाही पूर्वक कराये जाने के कारण दरोगा, सुपरवाईजर, कामगार को फटकार लगायी। तीनों का एक-एक दिन का वेतन काटने निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा, सफाई सुपरवाईजरों और कामगारों को निर्देशित कर कहा है कि वे अपने-अपने वार्डो में सफाई के कार्य को सही ढंग से करें और करायें। सफाई कार्य में लापरवाही किये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।