खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

भारत-पाक मैच पर गांगुली की दो टूक: “खेलते रहो, लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं न हों”

एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और एक बार फिर क्रिकेट मैदान से पहले सियासी गलियारों में मुकाबला गरम है। टूर्नामेंट इस बार 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा, लेकिन चर्चा का केंद्र बना है भारत-पाकिस्तान मुकाबला — और इस पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की टिप्पणी ने बहस को और हवा दे दी है।

गांगुली ने कहा, “खेल को जारी रहना चाहिए। भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले दुनिया भर में देखे जाते हैं। लेकिन साथ ही, जो कुछ पहलगाम में हुआ, वो नहीं होना चाहिए। खेल भावना तभी मायने रखती है जब इंसानियत सुरक्षित हो।”

पहलगाम का दर्द और क्रिकेट की चुनौती

दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। भारत ने इसके बाद 6-7 मई को ऑपरेशन ‘सिंदूर’ चलाया। तब से भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। यही वजह है कि टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट करना पड़ा, क्योंकि भारत पाकिस्तान जाकर खेलने को तैयार नहीं है।

दानिश कनेरिया का सवाल, गांगुली का जवाब

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कुछ समय पहले सवाल उठाया था, “जब भारत ने जुलाई में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में देशभक्ति के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला, तो अब एशिया कप में कैसे खेलेगा?”

इस पर गांगुली की टिप्पणी एक तरह से भारत का रुख स्पष्ट करती है — खेल जारी रहना चाहिए, लेकिन देश की सुरक्षा और संवेदनाएं प्राथमिकता हैं।

फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाक?

इस बार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसका मतलब है कि लीग मैच के अलावा फाइनल में भी भिड़ंत संभव है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी महाकुंभ से कम नहीं होगा।

T20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट, वर्ल्ड कप की तैयारी भी

एशिया कप इस बार T20 फॉर्मेट में होगा, जिससे 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी का मौका भी मिलेगा।
अब तक एशिया कप के 16 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 8, श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार ट्रॉफी अपने नाम की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button