गंजबासौदा: अपना अपना स्वतंत्रता दिवस
चुनावी माहौल मेंअलग ही फिजा देखने को मिली

विदिशा/गंजबासौदा. होने को तो आज भारत का स्वतंत्र होने का दिवस है जिसे संपूर्ण देश भाषा जाति क्षेत्रीय असमानता और बिना किसी भेदभाव के बड़ी धूमधाम से मना रहा है परंतु मध्य प्रदेश में इस वर्ष के आखिरी में होने वाले चुनाव के मध्य नजर गंजबासौदा में इसकी अलग ही फिजा देखने को मिली ।
यहां राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने शक्ति प्रदर्शन के रूप में स्वतंत्रता दिवस को मनाया जहां कांग्रेस आम आदमी पार्टी ने अलग अलग स्वतंत्रता दिवस की रैलीया निकाली वही भाजपा ने भी रैली के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शित किया । स्वतंत्रता दिवस की रैलियां के बहाने पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारी का जायजा लिया ।
वही इस स्वतंत्र दिवस पर सामाजिक संगठन मुस्लिम संगठन आर एस एस बजरंग दल व अन्य कई संगठनों ने भी अपनी बाहन रेलियो को निकाल कर जोर शोर से स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई और सभी आम जनों को मिठाईयां बाटकर बधाइयां दी मेरे देश तेरी स्वतंत्रता के अनेको रंग