गरियाबन्द : नगर में हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब का जन्मदिन जिला ईदु मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया ।ज्ञात हो कि ये त्योहार मुस्लिम समुदाय के द्वारा पैगम्बर साहब के जन्मदिन के उत्साह के रूपमे मनाया जाता है ,जिसमे एक रात पहले उक्त समुदाय के द्वारा जामा मस्जिद में नात ( धार्मिक गीत ) का कार्यक्रम पूरी रात किया गया जो फजर नमाज के पहले तक सम्पन्न हुआ ,इसके पश्चात दरूद खानी किया गया ।
इसके पश्चात सभी इकठ्ठा होकर सुबह 8 बजे जुलूस के रूप में जामा मस्जिद से नाद फुल पटाखों के साथ निकली जो बाजार चौक शारदा चौक संतोषी मंदिर और तिरंगा चौक होते हुए पुन: मस्जिद पहुची ।इस बीच विभिन्न समुदायों के द्वारा अलग अलग जगहों में शर्बत मीठा और नमकीन खिलाकर जुलूस का स्वागत किया गया ।