Super Moon: बुद्ध पूर्णिमा पर होंगे ‘सुपर मून’ के दीदार, जानिए क्यों है खास

रायपुर, कोरोना वायरस की वजह से आज लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं, ऐसे में यह जानकारी उनके मन में रोमांच पैदा कर सकती है, क्योंकि इन दिनों आकाश में खगोलीय घटनाएं देखने को मिल रही है. आज आसमान में साल का आखिरी सुपर मून (Super Moon ) दिखाई देगा.
वैसे वैसाख माह की बुद्ध पूर्णिमा का चांद बेहद खास होता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी देशों में इस समय खिलने वाले फूलों के कारण ही इसे सुपर फ्लावर मून कहा जाता है.
आपको बता दें कि चांद पृथ्वी से 361184 किलोमीटर दूर स्थित होता है. हजारों किलोमीटर दूर स्थित रहकर चांद आज आम पूर्णिमा की तुलना में 14 फ़ीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार दिखाई देगा.
27 अप्रैल 2021 में दिखेगा अगला सुपर मून (Super Moon)
वैज्ञानियकों के मुताबिक आज शाम 6:52 पर भी आकाश में दिखाई देगा. जबकि यह अगले दिन सुबह 5:36 पर सुपर मून (Super Moon) अस्त होगा. बहुत ज्यादा रोशनी बढ़ने के कारण भी इसका नाम सुपर मून(Super Moon)रखा गया है. इसे देखने के लिए टेलिस्कोप की जरूरत नहीं होगी. यह साल का आखिरी सुपर मून है. अब अगला सुपर मून 27 अप्रैल 2021 को दिखाई देगा.
क्या है सुपर मून (Super Moon) ?
वैज्ञानिकों की मानें तो चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा अंडाकार पथ पर करता है, जिसमें उसकी पृथ्वी से अधिकतम दूरी 406, 692 किलोमीटर होती है. इसे अपोजी भी कहते हैं जब 361,885 किलोमीटर से कम दूरी पर रहते हुए पूर्णिमा आती है तो इसे सुपर मून (Super Moon) कहा जाता है. यह बड़ा और चमकदार दिखाई देता है.
हाल ही में आपको याद होगा कि सुपर मून (Super Moon) के दिखाई देने से पहले आसमान में एक और दुर्लभ खगोलीय घटना हुई थी. 30 अप्रैल से लगातार एक हफ्ते तक आकाश में दुर्लभ कालपुरुष तारामंडल (Orion) का अद्भुत नजारा लोगों ने देखा था.
कालपुरुष तारामंडल की खासियत यह थी कि यह मनुष्य की आकृति में नजर आया था, जिसमें एक मनुष्य शिकारी की तरह एक हाथ में तलवार लिए हुए और दूसरे हाथ में शेर की खाल लिए आकृति दिखाई दी थी. पूरे एक हफ्ते के बाद अब यह कालपुरुष तारामंडल दिसंबर के महीने में टिमटिमाते हुए नज़र आएंगा.
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।