छत्तीसगढ़
“गौरेला पेंड्रा मरवाही ब्रेकिंग: मरवाही तहसील अंतर्गत पीपरडोल पंचायत और कुम्हारी में रेत तस्करो से आतंक
जिले के मरवाही तहसील अंतर्गत पीपरडोल पंचायत और कुम्हारी में रेत तस्करो से आतंक मचा हुआ है। सैकडो ट्रैक्टर अवैध रेत का भंडारण किया गया है। और लगातार खनिज विभाग के अधिकारियो के संरक्षण में रेत की तस्करी खुलेआम की जा रही है। ग्रामीणों की माने तो सभी रेत तस्करो के सामने खनिज विभाग के अधिकारी नतमस्तक है।