देश
गोपीनाथ मुंडे की मौत हुई या हत्या, इसकी जांच हो:उपेंद्र कुशवाहा
सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने केंद्रीय गोपीनाथ मुंडे मौत मामले की जांच की मांग की है. कुशवाहा ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच करवाने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की है. इसके साथ ही ईवीएम हैकर के ख्ुालासे के बाद हैकिंग मामले पर भी अलग से जांच करवाए जाने की अपील की है.
कुशवाहा ने कहा कि विदेश का कोई हैकर है जिसने गोपीनाथ मुंडे की मौत पर अाशंका व्यक्त की है. उसने कहा है कि उनकी मौत नहीं, हत्या की गई. इसके साथ ही उसने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम हैकिंग के मुद्दे से मुंडे अवगत थे इसलिए उनका मर्डर किया गया.
कुशवाहा ने कहा कि इस मामले में दो एंगल पर जांच होनी चाहिए. एक तो यह कि क्या गोपीनाथ की हत्या की गई ? दूसरा ये कि अगर वे 2014 के लोकसभा चुनाव के बारे में कुछ जानते थे तो वह क्या चीज थी? इस बात पर अलग से जांच होनी चाहिए. इन दोनों मुद्दों पर भारत सरकार से जांच की अपील करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो.
https://www.youtube.com/watch?v=CytIIAuRvxI&t=41s