देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

H-1B वीजा पर ट्रंप का झटका, टेक कंपनियों में हड़कंप!

21 सितंबर से पहले अगर अमेरिका नहीं पहुंचे, तो चुकाने होंगे 88 लाख रुपये! ट्रंप सरकार के नए फैसले ने H-1B वीजा होल्डर्स की नींद उड़ा दी है। अब जो भी पहली बार या दोबारा अमेरिका लौटना चाहता है, उसकी कंपनी को 1 लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपये चुकाने होंगे। ये नया नियम 21 सितंबर से लागू होगा।

24 घंटे में अमेरिका वापसी का फरमान!

टेक दिग्गज कंपनियां जैसे अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट और जेपी मॉर्गन ने अपने कर्मचारियों को तत्काल अमेरिका लौटने के आदेश दिए हैं। जो विदेश में हैं, वे जल्दबाज़ी में टिकट बुक करवा रहे हैं — कहीं नौकरी ना चली जाए!

फ्लाइट किराया हुआ दोगुना!

दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए एकतरफा टिकट की कीमत 37,000 रुपये से बढ़कर 70,000–80,000 रुपये हो गई है। कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें 4,500 डॉलर तक देने पड़े हैं!

अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर मची अफरा-तफरी!

H-1B वीजा धारकों को जैसे ही इस फैसले की जानकारी मिली, कई लोगों ने फ्लाइट से उतरना ही बेहतर समझा। एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें, घबराए यात्री और टिकट बुकिंग साइट्स पर ट्रैफिक — एक तरह से Visa Panic फैल चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button