छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राज्यपाल रमेन डेका ने स्वतंत्रता दिवस पर ‘संवृत्ति’ कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने ‘संवृत्ति’ नामक कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया।
यह विशेष पुस्तक राज्यपाल द्वारा पिछले एक वर्ष में प्रदेश के सभी जिलों में किए गए दौरों की झलक प्रस्तुत करती है। इन दौरों के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया, विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद किया, और स्व सहायता समूहों की महिलाओं को प्रेरित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
‘संवृत्ति’ न केवल एक यात्रा वृत्तांत है, बल्कि यह प्रदेश के जमीनी विकास की एक जीवंत तस्वीर भी पेश करती है।




