रायपुरछत्तीसगढ़

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भव्य शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन

रायपुर। राज्य शासन के ‘स्कूल चले हम’ अभियान को नई दिशा और जनसहभागिता प्रदान करते हुए जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। यह उत्सव पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मोहला के प्रांगण में पारंपरिक उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

उत्सव में विधायक इंद्र शाह मांडवी, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, उपाध्यक्ष भोजेश शाह मांडवी, कलेक्टर तुलिका प्रजापति और एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें निशुल्क पाठ्यपुस्तकें, गणवेश और साइकिल वितरित की गईं, जिससे शिक्षा के प्रति उनका उत्साह और बढ़ा।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि जिले के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं और खेलकूद में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों और पालकों से बच्चों के समग्र विकास में सहभागिता की अपील की।

जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने पालकों से विद्यालयीन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया, वहीं विधायक इंद्र शाह मांडवी ने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलावों की सराहना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन, शिक्षा विभाग और शिक्षकों के समन्वित प्रयासों की प्रशंसा की।

कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने शिक्षकों से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ जागरूकता और खेल गतिविधियों से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि व्यवहारिक और सामाजिक विकास भी उतना ही आवश्यक है।

शाला प्रवेश उत्सव से न केवल शिक्षा के प्रति जनचेतना को नया बल मिला है, बल्कि ‘स्कूल चले हम’ अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में नई उड़ान भी प्राप्त हुई है। यह आयोजन शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण भी बनकर उभरा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button