छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
समूह के रूप में मजदूरों को लाने वाले ठेकेदार और बिल्डर को चेतावनी

रायपुर, (Fourth Eye News) कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डां एस भारती दासन ने समूह के रूप में रायपुर जिले में बाहर से श्रमिकों एवं मजदूरों को लाने वाले सभी ठेकेदारों ,बिल्डरों और कांट्रैक्टरो को सचेत किया है कि वे इन मजदूरों और श्रमिकों को ठहराने तथा भोजन के लिए समुचित व्यवस्था करे और आवश्यक कदम उठाएं.
ऐसे मजदूरों और श्रमिकों किसी भी स्थिति में उनके हाल पर नहीं छोड़े । कलेक्टर ने ऐसे ठेकेदारों, कांट्रैक्टरो और बिल्डरों से यह भी कहा है कि ऐसे मजदूरों और श्रमिकों को निराश्रित एवं असहाय छोड़ देने दिए जाने पर उनके खिलाफ एफ. आई .आर .दर्ज किया जाएगा और उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित ,असहाय ,भिखारियों और मंदबुद्धियो के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है ,साथ ही साथ इसके लिए नागरिकों से भी आगे बढ़कर सहयोग करने का आव्हान किया गया है । जिले के सभी प्रभावशाली, समृद्ध,सेवाभावी और समर्थ लोगों से आग्रह किया गया है कि वे इस कार्य में आगे आकर जिला प्रशासन का सहयोग दें।