गरियाबंदछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

गरियाबंद : कई नकली बमो के बीच नक्सलियों ने बिछाया था असली बम, पुलिस ने किया डिफ्यूज

गरियाबंद : जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली है. प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे देवभोग और ओडि़सा राज्य को जोडऩे वाले एकमात्र मुख्य मार्ग एनएच 130 पर स्थित धवलपुर गांव के पास नक्सलियों ने पेड़ गिरा के रास्ते को बाधित कर दिया है. साथ ही इस मार्ग पर नक्सलियों द्वारा जगह जगह पर बैनर पोस्टर भी लगाए गये हैं.

जिसमें उन्होंने आज छत्तीसगढ़ और ओडिशा बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा एक अन्य घटना इन्दागांव थाना क्षेत्र के कोयबा गांव के पास की है, जहां नक्सलियों ने पेड़ गिराने के साथ साथ सडक़ पर 3 आईडी भी लगाया था. जिनमे से केवल 1 आईडी ही असली निकाला, बाकी के दो आईडी डमी थे.

जिसे नक्सलियों द्वारा जवानों को गुमराह करने के लिए लगाया गया था। आईडी मिलने के बाद जवानों की टीम के साथ एक बम स्क्वाड को मौके के लिए रवाना किया गया. जिसने समय रहते बम को डिफ्यूज कर एक बड़े हादसे को टाल दिया. दोनों ही घटनाओं को नक्सलियों द्वारा बीती देर रात को अंजाम दिया गया था. जिसके चलते रात से लेकर सुबह तक सडक़ पर लम्बा जाम लग गया था।

ये भी खबरें पढ़ें – रायपुर : आंदोलन में शामिल होने पहुंचे पुलिस परिजनों को किया गया गिरफ्तार, मचा हडक़ंप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button