रायपुर : आईटीएसपीएल के कोआर्डिनेटर-सहयोगियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

रायपुर : रोजगार टे्रनिंग के लिए अभ्यर्थी उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक अभ्यर्थी के पीछे 8000 का कमीशन देने का लालच देकर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने वाले चार लोगों के खिलाफ सिविल लाईन थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी बसंत कुमार वर्मा पिता स्व.मधुलाल वर्मा 31 वर्ष निवासी राजधानी विहार सडडु विधानसभा ने शिकायत दर्ज कराया कि आरोपी आईटीएसपीएल के आल इंडिया कोआर्डिनेटर योगेन्द्र बारिक एवं संचालक जगन्नाथ दास, अशोक कुमार जयना तथा लक्ष्मण दास ने प्रार्थी से फोन पर संपर्क किया। प्रार्थी स्वयं स्कीलिंग टैक एंड एजुकेशन सर्विसेस नामक टे्रनिंग सेंटर चलाता है। घटना दिनांक 30 अक्टूबर 2016 से अब तक अशोक विहार कालोनी शंकर नगर में आरोपियों ने प्रार्थी को फोन पर संपर्क करके बताया कि उनकी संस्था आईटीएसपीएल द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए ट्रेनिंग देती है। इस काम के लिए किसी सहयोगी संस्था को पार्टनर बनाया जाता है और टे्रनी (अभ्यर्थी) दिलाने के एवज में प्रत्येक छात्र के हिसाब से 8000 का कमीशन देती है। लेकिन इसके पूर्व पार्टनर बनने वाली संस्था को प्रत्येक छात्र के सुरक्षा निधि के रूप में 1000 रूपए जमा करना पड़ता है। प्रार्थी उनकी बातों में आ गया और करीब 10 हजार अभ्यर्थी आरोपियों के संस्थान में भेज दिए तथा प्रत्येक अभ्यर्थी के पीछे 1000 रूपए भी जमा करा दिया। अभ्यर्थियों के ट्रेनिंग पूरा होने के बाद जब प्रार्थी ने आरोपियों से कमीशन की राशि की मांग की तो आरोपियों ने अलग-अलग तिथियों के कुछ चेक प्रार्थी को दिए। प्रार्थी ने जब इन चेकों को बैंक में जमा कराया तो बैंक ने सभी चेक बाउंस कर दिए। इस पर प्रार्थी को ठगे जाने का एहसास हुआ और प्रार्थी ने मामले की शिकायत सिविल लाईन थाना पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।