बालों को हेल्दी रखना है तो खरीदें यह कंघी
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए सही कंघी का इस्तेमाल भी काफी अहम होता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार प्लास्टिक की जगह बालों के लिए लकड़ी से बनी चौड़ी कंघी को यूज करना चाहिए। प्लास्टिक में मौजूद केमिकल बालों को भी नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन लकड़ी की कंघी के साथ ऐसा नहीं है।
लकड़ी की कंघी ऐंटी-स्टैटिक होने के साथ ही नॉन-टॉक्सिक होती है। इन खासियतों के कारण बालों और स्कैल्प को कई फायदे होते हैं।
लकड़ी की कंघी के फायदे
हेयर फॉलिकल्स का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्कैल्प की सेहत बनी रहती है।
बालों का उलझना कम हो जाता है।
दो मुंहे बालों की समस्या कम हो जाती है।
घुंघराले बाल भी आसानी से सुलझ जाते हैं।
हेयरफॉल और ब्रेकेज जैसी समस्या कम हो जाती है।
स्कैल्प को कम नुकसान होता है।
ये खबर भी पढ़ें – आपकी मुस्कुान के पीछे छिपे हैं सेहत के राज ?
हालांकि, इस सब के बीच इस बात को भी ध्यान रखना जरूरी है कि बालों में सही अंतराल पर कंघी करना चाहिए। ज्यादा कंघी करने पर बालों की ड्राइनेस बढ़ जाती है और स्कैल्प ऑइली हो जाता है। वहीं कम कंघी करने से बाल ज्यादा टूटने लगेंगे। ध्यान रखें कि दिन में सिर्फ 3 से 8 बार ही बालों में कंघी का इस्तेमाल करें, ताकि उन्हें कम से कम नुकसान पहुंचे।