भिलाई: कांग्रेस ने कराया ऑनलाइन सर्वे, प्रत्याशी के रूप में गुलशन बने पहली पसंद
भिलाई, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा कराए जा रहे ऑनलाइन सर्वे में गुलशन बघेल 93 फीसदी वोटों के साथ युवाओं की पहली पसंद बन गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा कराए जा रहे इस सर्वे को प्रत्याशी चयन के पूर्वाभ्यास के रूप में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश गोयल ने श्री बघेल को अगले सप्ताह नई दिल्ली बुलाया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष गुलशन बघेल ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर नए और युवा चेहरों को आगे लाने के लिए यह कवायद की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस ऑनलाइन संभावित प्रत्याशी चयन प्रक्रिया से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों के लिए यह सर्वे किया जा रहा है। पोर्टल पर प्रत्येक विधानसभा के लिए 4-4 ऑप्शन्स दिए गए हैं। गुलशन बघेल का नाम पामगढ़ विधानसभा सीट के लिए शामिल किया गया था। इस सर्वे में उन्होंने 93 फीसदी वोट हासिल किए।